Wife exchange | पहली पत्नी देकर नई पत्नी ले जाओ
जी हां आपने सही देखे हैं जो हमारे देश भारत के बिहार राज्य मैं कुछ ऐसा ही घटना घटी है जो आपके भी देखकर होश उड़ जाएंगे।
यह कहानी हे बिहार के खगरिया से जो मुकेश सिंह नाम के एक बंदा नीरज के बीवी को लेकर फरार हो गए जो करीब 4 साल की पुरानी-प्रेमिका थी। महिला का नाम रूबी है जो 4 बच्चों की मां है जो नीरज के साथ 4 साल पहले से ही पियर के चक्कर चल रहे थे और चार बच्चा होने के बाद भी मुकेश नाम के बंदे के साथ भाग गए।
बिहार में 4 बच्चों की मां प्रेमिका के संग भाग गई
आपको जानकार हैरानी होगी जिस नीरज का बीवी भाग गई थी उसी नीरज का चार बच्चा था जो आज मुकेश के बीवी के साथ शादी कर लिए हैं यानी के मुकेश और नीरज ने मिलकर अपने बीवियों को अदल बदल कर लिए हैं। दरअसल नीरज के बीवी भाग जाने के बाद मुकेश की बीवी नीरज को फोन करके परेशान करने लगे कि ऐसा क्यों हो रहा है और मेरा पति मुझे वापस कर दो इसी दौरान बात करते हुए नीरज और मुकेश की बीवी के साथ प्यार हो गई और आज शादी कर लिए हैं।
बिहार के खगरिया जिला के सच्ची घटनाएं
यानी मुकेश जी साल को शादी किया था उसी साल को नीरज ने भी किया था लेकिन नीरज को पता नहीं था कि उनका बीवी किसी और के साथ प्यार कर रहे हैं 3 साल तक नीरज के बीवी को कोई भी रास्ता नहीं मिला तो अपने पहली प्रेमिका मुकेश सिंह के साथ भाग गई और शादी कर ली। और आप मुकेश की बीवी नीरज के साथ बात करते हुए प्यार हो बैठा और शादी कर लिए जो कि वह भी 4 बच्चे की मां थी।
खगरिया जिला के यह घटना सुनकर हो जाएंगे हैरान
दरअसल यह कहानी शुरू हुआ 2009 में जो मुकेश और नीरज ने शादी किए थे और आज 2023 में मुकेश और नीरज ने अपने बीवियों को बहुत ही आसानी में अदल बदल कर लिए हैं जो एक दूसरे का बीवी को एक दूसरे के साथ बदल कर शादी भी कर लिए हैं और अब किसी को भी कोई एतराज नहीं है जो बहुत ही खुशी से अपना जिंदगी बिता रहे हैं।
नीरज ने अपने शादी की पहचान दिखाने के लिए एक वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डाल दिए जो सर दुनिया के लोग देखें और मालूम पड़ गए कि नीरज ने मुकेश के बीवी के साथ शादी कर लिए हैं पर उन्होंने यह भी कहा है कि मुझे आप इस शादी से कोई भी एतराज नहीं है पहले क्या हुआ था उससे कोई भी मायने नहीं रखते हैं लेकिन अब जो भी हुआ सही हुआ है अगर आप नीरज के नई पत्नी का तस्वीर देखना चाहते हैं तो यहां पर जरूर देखें।