Bharat Financial IndusInd Bank CSP Login. Bharat Financial IndusInd Bank New App

 Bharat Financial IndusInd Bank CSP Login. Bharat Financial IndusInd Bank New App


अगर आपके पास इंडसइंड बैंक CSP है जो भारत फाइनेंशियल के तरफ से है तो वो CSP को लोगिन करने का प्रोसेस बिल्कुल बदल चुका है। आरएसपी सीसी एप्लीकेशन का भाषण पहले 4.10 था और अब 6.51 नया एप्लीकेशन आया है। CSP एप्लीकेशन चलाने का तरीका लोगिन करने का तरीका और सर्विसेज बहुत ज्यादा बदल चुका है। 


आरएसपी CSP लोगिन करने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी है और गूगल कोरम भी है यानी अगर आप चाहे तो गूगल कोरम के माध्यम से यानी कंप्यूटर के माध्यम से भी आरटीएसपी CSP को चला सकते हैं और मोबाइल एप्लीकेशन को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 


RDSP CSP में कुछ नया सर्विसेज जुड़ गया है जैसे कि प्रधानमंत्री जनधन योजना सेविंग खाता। AMB सेविंग खाता, जीरो बैलेंस सेविंग खाता। विद्रोह करने का सुविधा और इंडसइंड बैंक में डिपॉजिट करने का सुविधा भी दिया गया है। इसके अलावा और भी बहुत सारे सर्विसेज जुड़ा हुआ है। 


RDSP CSP अगर आप कंप्यूटर से चलाना चाहते हैं या फिर गूगल के माध्यम से लॉगिन करना चाहते हैं तो उसका ऑफिशल वेबसाइट यहां पर है। Click Here 


और अगर RDSP CSP को मोबाइल के माध्यम से चलाना चाहते हैं तो वह CSP एप्लीकेशन आपको यहीं पर मिल जाएगा। आरटीएसपी सीसी को लोगिन करने के समय कभी-कभी कोई एरोड आ जाता है जैसे कि टेक्निकल इश्यू या समथिंग वेंट रॉन्ग इस तरह के कुछ ना कुछ प्रॉब्लम आते हैं लेकिन कुछ समय के बाद खुद ब खुद ठीक हो जाएगा और आप लोगों कर पाएंगे। 





कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से ट्रांजैक्शन करने पर ट्रांजैक्शन फेल हो रहा है तो अभी उसके ऊपर काम चल रहा है बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा और जैसे कोई नया अपडेट आएगा हम आपके यहां पर जानकारी कर देंगे कि किस तरीके से आप कंप्यूटर और लैपटॉप में अच्छे से कम कर सकते हैं। 


RDSP CSP को क्या Tab मोबाइल में चला सकते हैं ?


जी हां वहां पर भी RDSP CSP को चला सकते हैं लेकिन वहां से आपको चलाने के लिए कुछ सेटिंग करना होता है। जैसे की लोकेशन का प्रॉब्लम आए तो लोकेशन ठीक करना होगा और डिवाइस चेंज करने का वहां पर सिस्टम रहेगा तो वह आपको जरुर चेक कर लेना है। साथ में एक बार एग्रीमेंट सिग्नेचर वाले ऑप्शन पर दबाकर आपको अपना ऑथेंटिकेशन कर लेना है। फिर आप मोबाइल TAB के माध्यम से भी काम कर पाएंगे RDSP CSP को चला पाएंगे। 


RDSP CSP के माध्यम से आप जो भी इंडसइंड बैंक का खाता खोल रहे हैं वह बैंक खाता कस्टमर को देना चाहते हैं तो उसका फॉर्मेट और पासबुक का डिजाइन आपके यहां पर मिल जाएगा। Click Here 



Rdsp CSP Login Problem 


अगर आपका RDSP CSP लॉग इन करते समय कोई प्रॉब्लम होते हैं या टेक्निकल इश्यू या किसी कारण से लॉगिन नहीं हो रहे हैं तो आपको इंतजार करना है अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करके चालू करना है फिर दोबारा से लॉगिन करना है। कभी-कभी आपके मोबाइल सिम कार्ड रिचार्ज ना होने के कारण CSP लॉग इन नहीं होगा। और अगर आपके मोबाइल में वह सिम कार्ड नहीं है जिस पर आपका बैंक CSP चालू था तो भी लोगों नहीं होगा। उसके बाद भी अगर लोगों नहीं हो रहा है तो आपको अपना सीसी का जो ऑडी अकाउंट है उसे अकाउंट में आपको कम से कम ₹500 डाल के रखना होगा। 

फिर जाकर आपका CSP लॉगिन हो जाएगा। 


RDP CSP APP Click Now


Rdsp CSP Customer Support. 


अगर RDSP CSP लोगिन करने में समस्या हो रही है या ट्रांजैक्शन करने में समस्या हो रही है या कोई भी प्रॉब्लम हो रही है तो आप कस्टमर केयर से संपर्क करके समस्याओं का समाधान ले सकते हैं। RDSP CSP का डायरेक्ट कांटेक्ट नंबर यहां पर आपको मिल जाएगा। 



Bharat Financial Inclusion Office Location



नरेंद्र मोदी चोर है, वोट चोरी कार्ते है

साल 2024 यानी अगले साल एक नारा लगा था की : ‌‌‍‍गली गली में शोर है, नरेंद्र मोदी चोर है। 

लेकिन आज नारा लग रहा है - नरेंद्र मोदी चोर है, वोट चोरी करता है। तो दोस्तों नरेंद्र मोदी वोट चोरी कैसे करते हैं ? कब ऐसा किया था ? इसके बारे में पूरा चर्चा करेंगे। और आपको हम कुछ दिखाएंगे जिससे आपको पता चलेगा कि नरेंद्र मोदी वाकई में चोर है या फिर गलत इल्जाम है।




125 यूनिट बिजली बिल मुफ्त करने से नीतीश कुमार को लगा 440 का झटका



IndusInd Bank Passbook Format Download | IndusInd Bank Passbook PDF Download



Post a Comment

Previous Post Next Post